युद्व जैसी परिस्थितियों के मद्देनजर डीएम ने सिविल और मिलिट्री के आला अधिकारियों संग की अहम बैठक
देहरादून। भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर सिविल और सुरक्षा एजेंसियों के मध्य बेहतर समन्वय बनाए रखने और सिविल सोसाइटी में दुर्भावनापूर्ण तरीके से गलत एवं भ्रामक सूचनाओं का दुष्प्रचार रोकने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को सिविल डिपार्टमेंट, स्टेक होल्डर्स और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक अहम बैठक की। जिसमें नागरिकों की सुरक्षा, सहायता और आवश्यक सेवाओं को निर्बाध व सुचारू रखने तथा भ्रामक व गलत सूचनाओं के दुष्प्रचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विस्तृत योजना पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने सिविल डिपार्टमेंट और सुरक्षा एजेंसियों को आपस में सूचना का आदान प्रदान करने और बेहतर समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। कहा कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अपने प्रोटोकॉल के तहत जो भी मॉक अभ्यास किए जा रहे है, उसकी जानकारी जिला प्रशासन एवं सिविल डिपार्टमेंट सें भी साझा की जाए। ताकि सिविल सोसाइटी को इसके बारे में पहले से जानकारी रहे और संवाद की कमी के कारण अनावश्यक पैनिक की स्थिति न हो। असामाजिक तत्वों द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से सिविल सोसाइटी में जो गलत जानकारी फैलाने का अभियान चलाया जा रहा है, उस पर प्रभावी रोक लगाई जाए। सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को ड्यूटी पर तैनात रखें। विपरीत परिस्थितियों में क्षति को न्यून करने के लिए मिलकर काम किया जाए। डीएम की तैयारी एडवांस स्टेज पर हैं अब देहरादून जिला आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन से जल्द लेस दिखेगा 16 किमी एवं 08 किमी रेंज तक सुनाई देने वाले एडवांस टैक्नॉलाली सायरन सभी प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे इसके लिए डीएम ने बजट जारी करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए है। साथ ही जिले में पहली बार आर्मी, पैरामिलिट्री वाइटल इंस्टॉलेशन यूनिट पर जिलाधिकारी की पहल पर रैपिड कम्युनिकेशन सिस्टम लगाय जा रहे हैं, इससे बाहरी आक्रमण एवं अन्य आपातकालीन स्थिति में एक ही समय पर सभी संस्थानों से एक साथ कम्युनिकेशन हो सकेगा। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता यूपीसीएल को चेतावनी दी की बिना प्रशासन की अनुमति लिए जिलें में कहीं भी पावर शटडाउन न किया जाए। वहीं अधीक्षण अभियंता जल संस्थान एवं सीएफओ को फायर हाइड्रेंट की क्रियाशीलता की 3 दिनो के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।