```
उत्तराखंड

कासिगा स्कूल ने मनाया 18वां सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव

देहरादून। देहरादून की सुरम्य वादियों के बीच स्थित कासिगा के विशाल प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। द्वितीय दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ प्रदर्शनी से हुआद्य यह प्रदर्शनी छात्रों के सर्वांगीण विकास के द्योतक के रूप में परिलक्षित हुई। छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यकौशल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित विषय ‘स्वास्थ्य एवं कल्याण’ पर आधारित प्रदर्शनी के साथ, कासिगा छात्रों ने कार्य करते हुए अपनी क्रियात्मकता का परिचय दिया, जिसमें अंग्रेजी विभाग द्वारा बिब्लियोथेरोपी, लिटरेरी वैलनेस कैफ़े, ट्री ऑफ़ पाजिटिविटी, वार पोएट्री आदि के चार्ट व माडल से छात्रों ने बड़े आकर्षक ढंग से प्रस्तुत कियाद्य स्वास्थ्य और कल्याण की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए हिन्दी विभाग द्वारा शिरोधारा पोटली मसाज, स्वास्थ्य से सम्बंधित अभूतपूर्व माडल बनाये गये। स्पेनिश विभाग ने स्पेनिश गीत का उत्तम प्रतुति देकर सब को सम्मोहित कर लिया। विज्ञान विभाग ने वैलनेस पार्क, ह्रदय एवं डायगनोस्टिक मशीनों के मॉडल, सामाजिक विषय विभाग ने अपनी प्रदर्शनी में जापान का चाय उत्सव, आयुष्मान भारत वैलनेस सेंटर आदि के विभिन्न मॉडल प्रस्तुत कियेद्य गणित विभाग द्वारा बॉडी मास्क इंडेक्स, वालिं्कग रनिंग कैलोरी बर्न आदि के प्रयोग का प्रदर्शन कियाद्य कला विभाग की प्रदर्शनी में कैनवस पेंटिंग्स, कढाई व कशीदाकारी का काम, लकड़ी के मॉडल, अल्पना आदि प्रदर्शित किए गएद्य विद्यार्थियों द्वारा किये विभिन्न कार्यों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। डिज़ाइन एण्ड टेक्नॉलॉजी विभाग के छात्रों द्वारा निर्मित स्पीडवे स्टोरेज तथा कॉमर्स विभाग द्वारा अमूल की पूर्ण कार्यप्रणाली इ-कॉमर्स ऐप ने सभी को प्रभावित किया। आज शिक्षा के मायने बदल गए हैं, शिक्षा का सही अर्थ है, छात्रों का मानसिक, शारीरिक व सम्पूर्ण सामाजिक विकास। इस विकास के मूल्यांकन हेतु पी टी एम में अभिभावकों ने शिक्षकों से अपने बच्चों की प्रगति पर वार्तालाप एवं चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *