मनमोहन शर्मा दूसरी बार बने अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष
देहरादून। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की आमसभा पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर देहरादून में संपन्न हुई, जिसमें दिल्ली एवं अन्य प्रदेश के पदाधिकारी आदि ने प्रतिभाग किया। सभा का शुभारंभ गायत्री मंत्र से हुआ। तीन बार गायत्री मित्रों के वैदिक मंत्र उच्चार के साथ बैठक प्रारंभ हुई। समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्राह्मण महासभा यदि अधिकारों की बात करती है तो अपने दायित्व का निर्माण करना भी जानती है और पूरे वर्ष रचनात्मक कार्य जिसमें लगभग 5100 वृक्षारोपण विभिन्न चैक पर पानी पीने की व्यवस्था भगवान परशुराम चैक के साथ ही कन्याओं के विवाह में सहयोग आदि के साथ ही भगवान परशुराम जी की कथा के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को अपने सनातन धर्म से जोड़ना आदि प्रमुख रहे हैं और आगे भी चलते रहेंगे।