मंत्री जोशी ने पुलिस टीम को सम्मानित किया
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने कैंप कार्यालय में बीते दिनों राजपुर (देहरादून) में हुई हृदयविदारक सड़क दुर्घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान देहरादून के पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रमोद कुमार और उनकी टीम को एक दिवस के भीतर वाहन बरामद करने और वाहन चालक को गिरफ्तार करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पुलिस टीम की तत्परता और कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने में देहरादून पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने पुलिस टीम को इसी तरह मुस्तैदी से काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्मिकों का सम्मान समाज के लिए प्रेरणादायक होगा। मंत्री ने कहा कि सरकार अपराध और लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।