```
उत्तराखंड

खेलों के प्रति मोदी जी का समर्पण ऐसा है कि खिलाड़ी उन्हें ‘खेल मित्र’ बुलाते हैंः अमित शाह

हल्द्वानी। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज हल्द्वानी, उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के हर जिले में खेल का इन्फ्रास्ट्रक्चर पहुँचाकर और 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने देवभूमि को खेलभूमि भी बनाया। उन्होंने कहा कि धामी जी के प्रयासों से देश के खेल नक़्शे पर देवभूमि 21वें स्थान से छलांग लगाकर अब 7वें स्थान पर पहुँच चुकी है। श्री शाह ने राष्ट्रीय खेलों में बड़ी संख्या में मेडल जीतने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने ही देवभूमि को खेल भूमि बनाया है।
गृह एवं सहकारिता मंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की आयोजन समिति और खेल संघों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास के कारण ही एक छोटे से राज्य ने इतनी ऊंचाई पर इन खेलों का सफल आयोजन किया। उन्होंने कहा कि इन राष्ट्रीय खेलों में लगभग 435 खेल स्पर्धाओं में 16 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कुछ जीते और कुछ हारे। श्री शाह ने कहा कि जीत का जज़्बा और हार से निराश न होना ही खेल का संदेश है। उन्होंने कहा कि मेघालय में आयोजित होने वाले अगले राष्ट्रीय खेलों में इन खिलाड़ियों के लिए मेडल जीतने का एक और मौका है।
अमित शाह ने कहा कि म्बव-तिपमदकसल च्तंबजपबमे से लेकर म्बव-तिपमदकसल ळंउम तक हर चीज़ को 38वें राष्ट्रीय खेलों में ज़मीन पर उतारा गया। इन खेलों में वेट लिफ्टिंग, शूटिंग, एथलेटिक्स सहित कई खेलों में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने हैं, जिससे अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भी मेडल की उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि मेघालय में होने वाले अगले राष्ट्रीय खेलों के दौरान कुछ खेलों का आयोजन नार्थ ईस्ट के अन्य राज्यों में भी होगा ताकि पूरे पूर्वाेत्तर में राष्ट्रीय खेलों की गूँज हो। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड व मेघालय जैसे छोटे राज्यों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन राज्यों का खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पहलों के कारण देश में खेल के वातावरण में काफी बदलाव आया है। मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य में ‘खेलो गुजरात’ प्रतियोगिता की शुरुआत की थी और उसके बाद से खेल क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के कई जिलों में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ, खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को प्रोत्साहन मिला और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता आई, जिससे दुनिया में भारत के खेलों की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *