```
उत्तराखंड

कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

रुड़की। पुलिस की कई टीमों ने बीती रात कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान रायसी पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टी चला रहे दो लोगों को पकड़ा। इसके अलावा क्षेत्र में की गई छापेमारी में पांच लोगों को अलग-अलग स्थानों से कच्ची शराब के साथ पकड़ा। तवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार रात लक्सर पुलिस की कई टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान रायसी चौकी की टीम ने गंगदासपुर के पास छापेमारी की और कच्ची शराब की भट्टी चला रहे सोनू पुत्र धर्मपाल व बिजेंद्र पुत्र लाजराम को गिरफ्तार किया। मौके से आठ लीटर शराब, छह सौ लीटर लाहन, भट्टी समेत अन्य उपकरण बरामद किए। पुलिस ने लाहन का नमूना रखने के बाद इसे मौके पर नष्ट करा दिया।

उधर, पुलिस की अन्य टीमों ने मुबारिकपुर अलीपुर गांव के मुकेश पुत्र विजयपाल को दस लीटर, जैतपुर के लाखन पुत्र भूषण को पांच लीटर, टोल्लू पुत्र मुरारी निवासी रामपुर रायघटी को दस लीटर, प्रीतम पुत्र आशाराम निवासी बहादरपुर खादर व मोनू पुत्र अमर सिंह निवासी दाबकी कलां को पांच-पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *