```
उत्तराखंड

सफाई कर्मियों के भय, भूख व भ्रष्टाचार को खत्म करने को तत्पर सफाई मजदूर संघः विशाल बिरला

देहरादून। नगर निगम देहरादून के सभागार में सफाई मजदूर स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश बंसल, राज्यसभा सांसद, आरती भंडारी महापौर नगर निगम श्रीनगर, यूनियन के संस्थापक राजपाल महरोलियाँ, भाजपा वरिष्ठ नेता कंचन घुन्सोला, चैधरी सुनील राजोर यूनियन अध्यक्ष उत्तराखंड ने द्वीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभ आरंभ किया। क्लासिकल डांस एकेडमी के बच्चों ने स्वागत नृत्य से सभी का मन मोहते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना पर अपने विचार रखते हुए, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विशाल बिरला ने अवगत कराया की आज संघ अपनी स्थापना के 25 वें वर्ष में प्रवेश करते हुए, लगभग 22 राज्यों में अपना विस्तार कर चुका है, हमारी यूनियन देश के सफाई कामगारों, घरेलू सेवकों, मैनुअल स्क्वेन्जऱ व उनके आश्रितों के कल्याण हेतु निरंतर प्रयास रत है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निकायों के सफाई मजदूरों को दैनिक वेतन 500 रुपये प्रतिदिन, पाँच लाख का सामूहिक बीमा, 859 पदों को वन टाइम सेटलमेंट की शोषण कारी व्यवस्था से बाहर कर उनके आश्रितों को मृतक अनुकंपा पर नियुक्ति के अवसर खोलना, कोरोना व सीवर मे मृत हुए कार्मिकों के आश्रितों को दस-दस लाख का मुआवजा देना, समस्त स्थायी कर्मियों को गोल्डन कार्ड का फायदा व अन्य सफाई कर्मियों को कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवाना, गृह सेवकों के ई-श्रम कार्ड देकर 2 लाख का बीमा देना एंव दस वर्षा की सेवा पूरी कर चुके संविदा कार्मिकों की नियुक्ति की घोषणा करना, आदि अनेकों कार्य के लिए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ उनका व भाजपा सरकार का बहुत बहुत आभार धन्यवाद प्रकट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *