सेवा इंटरनेशनल ने कल्याणिका वेद वेदांग विद्या पीठ में आपदा प्रतिक्रिया पर 53 बच्चो को प्रशिक्षित किया
अल्मोड़ा। आपदा प्रतिक्रिया, राहत और पुनर्वास पर वैश्विक स्तर पर पिछले दो दशकों से कार्य कर रही सेवा इंटरनेशनल ने कल्याणिका वेद वेदांग विद्यापीठ डोल आश्रम में छात्र छात्राओं को आपदा राहत, प्राथमिक उपचार, संचार और आपदा न्यूनीकरण के माड्यूल पर प्रशिक्षण प्रदान किया। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग और चमोली जनपदों में सफल प्रयोग के बाद कुमाऊं मंडल में सर्वप्रथम अल्मोडा जनपद में विद्यार्थियों को संस्था की तरफ से यह निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र बलोदी ने, आपदा प्रबंधन की अवधारणा प्राथमिक उपचार, सी पी आर, आपदा प्रतिक्रिया और स्कूल सुरक्षा पर मार्गदर्शन किया। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मनवर सिंह रावत ने प्राकृतिक एवम मानवीय आपदाओं से बचाव की जानकारी दी और उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। मनोवैज्ञानिक परामर्श दाता प्रियंका बहुगुणा ने प्रतिभागियों को सायकोसोशियल फस्र्ट एड पर जानकारी प्रदान करते हुए किशोर विद्यार्थियों एवम समुदाय को प्रभावित करने वाले मनोसामाजिक मुद्दों को समझाया और आपदा के दौरान मनोसामाजिक प्राथमिक उपचार की आवश्यकता पर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को आपदा न्यूनीकरण, स्ट्रेचर बनाना, आपदा हेल्प लाइन का उपयोग, आपदा प्रबंधन से संबंधित विभागीय संरचना और पर्वतीय क्षेत्रों में प्रायः संभावित आपदाओं से बचने के कौशल, सड़क सुरक्षा, अग्नि शमन के सामान्य नियम आदि सिखाए गए। मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के डॉ अनिल पांडेय ने सी पी आर की अवधारणा समझाई।