देहरादून। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां आज हरिद्वार के वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की गई। जनरल रावत की दोनों बेटियां दिल्ली से अस्थि कलश लेकर हरिद्वार वीआईपी घाट पहुंची जहां पर पंडितों ने गंगा घाट पर पारंपरिक पूजन किया। इसके बाद जनरल रावत की दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने अपने माता-पिता की अस्थियों को नमन कर गंगा में प्रवाहित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के वीआईपी घाट पर स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की पुत्रियों से भेंट कर उन्हे सांत्वना दी।
वहीं इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी जनरल बिपिन रावत के अस्थियों पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि उनका सामाजिक रूप से जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है जिसका पूरे देश में शोक मनाया जा रहा है केवट ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत बहुत ही जुझारू और देशभक्त इंसान थे और बहुत कुछ कर गुजरने की इच्छा रखते थे उनके कामों को आगे बढ़ाया जाएगा और देश की रक्षा के लिए जो कुछ भी उन्होंने किया उसे कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है ।