```
उत्तराखंड

तीन दिवसीय दिव्यांग सेवा महाकुंभ का हुआ रंगारंग समापन

देहरादून। प्रथम श्वास फाउंडेशन दून सिटीजन कौंसिल श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल, दून इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय दिव्यांग सेवा महाकुंभ व स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन भी लाभार्थियों की भारी भीड़ रही लाभार्थी प्रातः काल से ही कैंप में आने लगे। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका अनामिका जिंदल एवं संयोजक संजय कुमार गर्ग ने विस्तार से अवगत करवाया कि आज विश्राम दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय द्वारा वहां के छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य नाटिका भजनों पर प्रस्तुत की गई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी विधायक खजान दास महापौर सौरभ थपलियाल डी0 एस0 मान, डा0 फारूख राज्य मंत्री सुभाष बड़थ्वाल प्रदीप दुग्गल सिद्धार्थ अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी श्यामसुंदर गोयल सिंधु गुप्ता आदरणीय इंद्राणी डॉक्टर मुकुल शर्मा डॉक्टर शैलेंद्र कौशिक मुख्य संयोग का अनामिका जिंदल आदि ने सर्वप्रथम कैंप का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से वार्ता कर उनकी पीड़ा को समझा इसके पश्चात सभी अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया और मंच पर शॉल फटका ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया आज आज कैंप से जुड़े तमाम सहयोगियों पत्रकार बंधु समाजसेवियो, पैरा ओलंपिक और बाहर से आए चिकित्सकों की टीम विशेष रूप से तकनीकी चिकित्सा को की टीम का मुख्य अतिथियों ने स्वागत और सम्मान कियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *