उत्तराखंड। आस्था के प्रतीक केदारनाथ को एक अनजान नम्बर से फोन आया। जिसमे मन्दिर को बम से उडाने की धमकी दी। उत्तराखंड में स्थित यह मन्दिर आस्था और विश्सनीयता का प्रतीक है। हजारो लाखो लोग यहां बाबा केदार के दर्शन करने पहुचते है। ऐसे में मन्दिर को धमकी भरा फोन आना सबको डर और हैरत में डालने वाला है।
ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार के मुताबिक 22 दिसम्बर को अनजान नम्बर से यह आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि फ़ोन राज ध्रुव सिंह नाम के युवक ने किया था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जांच में युवक की लोकेशन लखनऊ बताई गई। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने मामले की छानबीन की। बताया जा रहाहै की लोकेशन पहले लखनऊ उसके बस हरिद्वार पाई गई।
बता दे कि पहले भी धमकी भरे कई फोन आ चुके है। इसके पहले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इतना ही नही लखनऊ में धमकी भरे पत्र कई मंदिरों को मिले थे जिसके बाद छानबीन कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया था हालांकि उसके बाद भी यह सिलसिला रुका नही। ऐसे धमकी भरे खत और फोन दहशत फैलाने का काम करते है।