Monday, April 29, 2024
Home उत्तराखंड जिले के प्रभारी मंत्री ने राहत कार्य में तेजी लाने के डीएम...

जिले के प्रभारी मंत्री ने राहत कार्य में तेजी लाने के डीएम को दिए निर्देश

टिहरी। मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित बैठक से लौटने के बाद कैबिनेट मंत्री व प्रभारी मंत्री टिहरी डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार से जनपद टिहरी में अतिवृष्टि से हुये नुकसान की जानकारी हासिल की। डा. अग्रवाल ने डीएम से समीक्षा कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने बताया कि टिहरी जनपद में अतिवृष्टि से 27 ग्रामों में विद्युत बाधित हो रखी है। इसमें तहसील धनौल्टी के सकलाना और थत्यूड़ क्षेत्र में बाधित विद्युत को सुचारू कर दिया है। बताया कि जनपद टिहरी में 45 पेयजल योजना बाधित हैं, जिनमें जल संस्थान देवप्रयाग के 15 गांव, तहसील धनौल्टी के 20 गांव, तहसील नरेंद्र नगर में तीन, तहसील प्रतापनगर में एक, तहसील टिहरी में दो जगह बाधित हुई है।
बताया कि अतिवृष्टि से तहसील घनसाली क्षेत्र में कृषि भूमि, पेयजल योजना, विद्युत व्यवस्था तथा अन्य संपत्तियां क्षतिग्रस्त हुई है। बताया कि तहसील धनौल्टी के चार लोगों की मृत्यु हुई है, जिसमें प्रत्येक मृतक परिवारों को चार लाख रुपये, जबकि क्षतिग्रस्त मकानों के लिए एक-एक लाख की राशि दी गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि 10 सिंचाई नहर व गुल क्षतिगस्त हुईं हैं, जबकि 13 पुलों को नुकसान पहुंचा है। बताया कि 30 ग्रामीण मार्ग, 01 मुख्य मार्ग सहित 03 राज्य मार्ग अवरूद्ध हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों का विस्थापन किया गया है, उनके लिए ठहरने, खाने-पीने सहित दैनिक उपभोग की वस्तुएं दी गयी हैं। बताया कि कीर्तिनगर, घनसाली, धनोल्टी में ज्यादा नुकसान हुआ है।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने नुकसान की समीक्षा करते हुए कहा कि राहत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। संबंधित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ सहित अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजकर आपदा पीड़ितों को सुविधा मुहैया कराई जाए।

RELATED ARTICLES

इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन के स्टेट हेड ने राज्यपाल से की भेंट

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में शनिवार को इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के स्टेट हेड हेमंत राठौर एवं अन्य...

यूसर्क निदेशक ने राज्यपाल से की भेंट, वार्षिक रिपोर्ट सौंपी

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में शनिवार को उत्तराखण्ड विज्ञान, शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) की निदेशक प्रो. अनिता...

भगवान खाटू श्याम और शनिदेव महाराज की मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री जोशी

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून हर्रावाला स्थित शिव मन्दिर में भगवान खाटू श्याम और शनिदेव महाराज की मूर्ति की स्थापना एवं भंडारे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन के स्टेट हेड ने राज्यपाल से की भेंट

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में शनिवार को इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के स्टेट हेड हेमंत राठौर एवं अन्य...

यूसर्क निदेशक ने राज्यपाल से की भेंट, वार्षिक रिपोर्ट सौंपी

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में शनिवार को उत्तराखण्ड विज्ञान, शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) की निदेशक प्रो. अनिता...

भगवान खाटू श्याम और शनिदेव महाराज की मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री जोशी

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून हर्रावाला स्थित शिव मन्दिर में भगवान खाटू श्याम और शनिदेव महाराज की मूर्ति की स्थापना एवं भंडारे...

किसानों को सशक्त बनाना है किक्की का उद्देश्य

देहरादून। कम्यूनिटी इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केआईसीसीआई) कंपनी अधिनियम-2013 की धारा 8 के तहत पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संगठन है। किसान बनेगा उद्योगपति...

Recent Comments