अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बंद रहे बाजार
देहरादून। अंकिता के हत्यारों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों व सामाजिक संगठनों ने उत्तराखंड बंद का आह्वान किया। इस दौरान गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक बाजार बंद रखे गए। वहीं लोग पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरे और इंसाफ की मांग की। उत्तराखंड क्रांतिदल के नेताओं ने कई इलाकों में रैली निकाली।
जिन जगहों पर बाजार बंद नहीं थे वहां उन्होंने दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की। उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री विजय बौड़ाई ने कहा कि वाहनों की आवाजाही को नहीं रोका गया है। बंद में केवल बाजारों को शामिल किया गया है। इस दौरान केवल व्यापार या संगठनों के नेता ही नहीं बल्कि छात्र छात्राएं भी सड़कों पर उतरे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देहरादून जिले को नौ सुपर जोन और 21 जोन में बांटा गया है। ताकि, सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखा जाए। फायर ब्रिगेड को भी तैनात किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी एसपी सिटी और ग्रामीण ने की।