देहरादून। भारत में मानसून के मौसम की शुरुआत के साथ अमेज़न डॉट इन को 07जून2022 से अपने मानूसन कार्निवाल की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है यह शॉपिंग इवेंट ग्राहकों को वाटरप्रूफ स्मार्टफोन और गैजेट्स कंज्यू्मर इलेक्ट्रॉनिक्स टीवी होम और किचन एप्लाएंसेस ग्रोसरी ब्यूटी और फैशन आदि श्रेणी में हजारो उत्पादों पर आकर्षक डील्स और अतिरिक्त कैशबैक प्रदान करेगा मानसून कार्निवाल के दौरान उपभोक्ता सैमसंग रेडमी बोट चुम्बक लोरियाल क्रॉक्स हश पपीज द स्लीप कंपनी जैसे ब्रांड्स की खरीदारी पर बड़ी बचत की उम्मीद कर सकते हैं।
ग्राहक अधिक बचत कर सकते हैं और किफायती फाइनेंस विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला में से अपने लिए विकल्प चुन सकते हैं जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड और सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10प्रतिशत इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट क्रेडिट/डेबिट ईएमआई ट्रांजैक्शन डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई एक्सचेंज ऑफर आदि अमेजन पे यूजर्स 11और12जून 2022 को आकर्षक कैशबैक रिवार्ड पाने का अतिरिक्त लाभ भी उठा सकते हैं।
यहां कुछ उत्पाद दिए गए हैं जिन्हें ग्राहक अमेज़न डॉट इन मानसून कार्निवल में विक्रेताओं द्वारा 60 प्रतिशत तक की छूट और अतिरिक्त डील्स के साथ चुन सकते हैं यहां डालिए उत्पादों पर एक नजर स्मार्टफोन गैजेट्स और मोबाइल एक्सेसरीज रेडीमी नोट 11 (हॉरीजोन ब्लू 4जीबीरैम, 64जीबी स्टोरेज) रेडमी नोट 11 90 हट्र्ज एफएचडी प्लास (1080Û2400) एमोलेड डिस्लेे 8एमपी अल्ट्रा-वाइड 2एमपी मैक्रो और पोर्टरेट लेंस के साथ 50एमपी क्वाड रियर कैमरा और 13एमपी फ्रंट कैमरा के साथ आता है इसमें हैं 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी जो आती है 33वाट प्रो फास्ट़ चार्जर और टाइप सी कनेक्टिविटी के साथ इसमें है एमआईयूआई 13 जो प्रदान करता है एडवांस प्राइवेसी और सेफ्टी प्रोटेक्शीन ये हैंड्स-फ्री अलेक्जा अनुभव भी प्रदान करता है और ये अमेज़न डॉट इन पर लगभग 12,999 रुपए में उपलब्ध है।
अमेजन ने की 7 से 12 जून तक मानसून कार्निवाल की घोषणा
Recent Comments
Hello world!
on