आईआईटी रुड़की और एरिज ने शैक्षणिक सहयोग के तहत सहमति ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
रुड़की। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की ने आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ओबज़रवेशनल साइंसेस,नैनीताल के साथ शैक्षणिक सहयोग हेतु आपसी हितों के क्षेत्र में एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग पर हस्ताक्षर किये। आईआईटी रुड़की और एरिज़, नैनीताल शोध और शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और सोशल साइंसेस संबंधी एक-दूसरे की शक्तियों को मान्यता देते हैं और एक-दूसरे के पारम्परिक हित में स्वयं के शैक्षिक सहयोग के लिए सहभागिता कर रहे हैं। इस सहमति ज्ञापन का लक्ष्य एक-दूसरे से प्राप्त जानकारियों के आधार पर, सर्वश्रेष्ठ प्रयासों से, एक-दूसरे के हितों की रक्षा और लगातार विचारों के आदान-प्रदान से सहयोग करते हुए ज्ञान बढ़ाना है। इसके अतिरिक्त आईआईटी रुड़की और आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ओबज़रवेशनल साइंसेस ने सहमति व्यक्त की कि वे संयुक्त रूप से अनुसंधान में सहयोग करेंगे, परामर्श को बढ़ायेंगे और संकाय सदस्यों, वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों का आदान-प्रदान करेंगे, वैज्ञानिक और तकनीकी मामलों को एक-दूसरे से साझा करेंगे, संयुक्त सम्मेलन, कार्यशालाएं और अल्पकालीन पाठ्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके तहत आईआईटी रुड़की के फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ओबज़रवेशनल साइंसेस के विभिन्न प्रकार के टेलिस्कोप्स पर प्रोजेक्ट संबंधी गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे।