ओलंपस हाई में वार्षिक फेट और विज्ञान और कला प्रदर्शनी आयोजित
देहरादून। ओलंपस हाई ने आज स्कूल परिसर में वार्षिक फेट और विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी का विषय एक भारत श्रेष्ठ भारत था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर देव धैया उपस्थित रहे। प्रदर्शनी के दौरान प्री-प्राइमरी, प्राइमरी और मिडिल सेक्शन के स्टूडेंट्स ने अपनी साइंस और आर्टवर्क का प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के मॉडल, चार्ट, एक्टिविटीज़, खेल आदि प्रस्तुत किए जो विभिन्न विषयों से संबंधित थे।
छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए, ओलंपस हाई के प्रबंधन निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला ने कहा, ष्स्कूल ने हमेशा पाठ्यपुस्तकों के क्षेत्र से ज्ञान को व्यावहारिक रूप में विस्तारित करने के लिए मजबूत आदर्शों पर विश्वास किया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने स्कूल के प्रबंधन निदेशक के साथ प्रदर्शनी का सर्वेक्षण किया और संबंधित छात्रों से उनके प्रत्येक मॉडल के बारे में जानकारी भी ली। प्रदर्शनी सभी के लिए खुली थी। प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था।