विकासनगर। साहिया वैली क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह के दूसरे दिन ओपन कबड्डी के मुकाबले हुए। देर शाम मलेथा और ककाड़ी के बीच क्वाटर फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ, जिसमें ककाड़ी ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पूर्व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जौनसार बावर में आयोजित होने वाली इन्हीं प्रतियोगिताओं से निखर कर कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जलवा बिखेर रहे हैं। कहा कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विधानसभा सत्र के दौरान बात रखी जाएगी। इस दौरान कुलदीप चैहान, अनिरुद्ध कुमार, अंकित चैहान, उमा दत्त, हरीश राजगुरु, मायाराम आदि मौजूद रहे।