मसूरी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उप जिला चिकित्सालय में मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया। इन महिला मेडिकल स्टाफ ने बर्फबारी के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी गर्भवती का सकुलश प्रसव कराया। जिसको लेकर अस्पताल में तैनात डॉ. शबाना, वरिष्ठ नर्सिंग आफिसर एल्विना फ्रांसिस, हेड नर्स आशु जॉन और सफाई नायिका सरिता को फूलमाला और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कांग्रेस महिला मोर्चा ने डॉ. केसी चैहान, उप जिला चिकित्सालय की कार्यवाहक सीएमएस डॉ. मीता श्रीवास्तव और डॉ. बीना सिंह को भी सम्मानित किया। कार्यवाहक सीएमएस डॉ. मीता श्रीवास्तव ने कहा डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को जिम्मेदारी और कर्तव्य के प्रति ईमानदार होकर मरीजों की सेवा करनी चाहिए। हाल ही में मसूरी में हुई बर्फबारी में लोगों ने एक प्रसव से पीड़ित महिला को बमुश्किल अस्पताल पहुंचाया। वहीं, अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट नहीं होने पर अस्पताल में तैनात एक महिला डॉक्टर और महिला स्टाफ ने विपरीत परिस्थितियों और आउट ऑफ द वे जाकर गर्भवती का प्रसव कराया। बड़ी मुश्किल से महिला और बच्चे को बचाया गया। जिसको लेकर सभी लोगों ने डाक्टर सहित मेडिकल स्टाफ के कार्य को सराहा।महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऐसी महिलाओं को सम्मानित करते हैं, जो समाज में एक मिसाल बनती है। ऐसे ही मसूरी उप जिला चिकित्सालय में तैनात डाक्टर और स्टाफ ने समाजहित में बेहतर काम किया है।