ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के चंद्रभागा, चंद्रेश्वरनगर और भैरव कॉलोनी में पहचान छिपाकर रहने वाले और संदिग्धों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 13 मकान मालिकों पर एक लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। पुलिस की औचक कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही।
सत्यापन अभियान के लिए गठित पुलिस टीम शनिवार सुबह लक्ष्मणझूला रोड के किनारे स्थित भैरव कॉलोनी और चंद्रभागा क्षेत्र में पहुंची। यहां लोगों के घरों में दस्तक दी। पुलिस टीम ने मकान मालिकों से उनके मकान में रहने वाले किरायेदारों के सत्यापन के बारे में पूछा। किरायेदारों का सत्यापन नहीं होने पर पुलिस ने मौके पर जुर्माने की कार्रवाई की।
कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि भैरव कॉलोनी और चंद्रभागा में सत्यापन अभियान के लिए चार उपनिरीक्षक, 15 कांस्टेबल और 5 महिला कांस्टेबल की अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं। टीम ने भैरव कॉलोनी, चंद्रभागा, चंद्रेश्वरनगर में झुग्गी झोपड़ियों, बस्ती, घाट किनारे रहने वाले बाहरी व्यक्तियों तथा बाजार में रेहड़ी ठेली एवं फड़ लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन का अभियान चलाया। टीम ने मौके पर 200 लोगों का सत्यापन किया।
किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 13 मकान मालिकों पर लगाया जुर्माना
Recent Comments
Hello world!
on