```
उत्तराखंड

केएफसी लाया है एक स्पाइसी सरप्राइज और ये है पेरी पेरी गुड

देहरादून। केएफसी इंडिया लाया है एक स्पाइसी सरप्राइज या ये कहें अपने चिकन बकेट में लाया है नया स्पाइसी सरप्राइज पेश है नया केएफसी पेरी पेरी चिकन क्रिस्पी, ज्यूसी केएफसी चिकन और उस पर फ्लेवर से भरे पेरी पेरी स्प्रिंकल की टॉपिंग यह फ्लेवरफुल पेशकश हॉट एंड क्रिस्पी चिकन एवं चिकन स्ट्रिप्स के वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जो पहली बाइट से ही आपको एक स्पाइसी एहसास देगा। स्पाइस के नाम पर मिलने वाले बहुत से अन्य विकल्प हैं, जिनमें या तो इतनी मिर्ची होती है कि आपकी आंखों से पानी आ जाए, या फिर मिर्च इतनी हल्की होती है कि कुछ स्पाइसी खाने की चाहत बची रह जाती है। लेकिन कर्नल सैंडर्स ‘ना कम ना ज्यादा’ के वादे के साथ लाए हैं एकदम परफेक्ट मिर्च वाला पेरी पेरी चिकन। और तो और, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी खास स्टाइल में इसकी तारीफ में कहते हैं दृ स्पाइस करेक्ट है बॉस! सीमित समय के लिए पेश यह विकल्प देश में सभी केएफसी रेस्टोरेंट पर और केएफसी एप एवं वेबसाइट पर डिलीवरी के लिए उपलब्ध है।
अफ्रीकन बर्ड्स आई चिली से प्रेरित पेरी पेरी स्प्रिंकल आपके पसंदीदा केएफसी चिकन को सही मिर्च के जायके से लज्जतदार बनाता है तेज लाल रंग और लुभा लेने वाली महक से पेरी पेरी स्प्रिंकल क्रिस्पी, क्रंची केएफसी चिकन को और भी आकर्षक बना देता है पेरी पेरी चिकन से भरे बकेट का स्वाद लेते ही आपको एक आनंददायक अनुभव और हल्के फियरी आफ्टर-टेस्ट का आनंद मिलता है केएफसी की इस नई ऑफरिंग को सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने लॉन्च किया है पेरी पेरी चिकन की कैंपेन फिल्म में अल्लू अर्जुन नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *