Saturday, July 27, 2024
Home उत्तराखंड केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ

केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ

टिहरी। प्रहलाद जोशी मंत्री कोयला, खान एवं संसदीय मामले भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज नगर पालिका हॉल बौराड़ी में दीप प्रज्जवलित कर केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु पूरे देश मंे केन्द्रीय मंत्रियांे द्वारा भ्रमण कर जानकारी हांसिल कर आने वाली समस्याओं को दूर किया जायेगा। कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सभी को अच्छादित किया जाना है। कहा कि मा. प्रधानमंत्री की सोच के अनुसार पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2024 तक कोई भी व्यक्ति बिना घर के न हो। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 12 हजार करोड़ की धनराशि हर वर्ष किसानों के खातों में सीधा डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। कहा कि जन औषधि केन्द्र में नियमित बीमारियों के इलाज हेतु सस्ती दर पर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है और जन औषधि केेन्द्र में बिजनेस भी शुरू करने के लिए धनराशि भी मिलती है। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल हर नल में जल उपलब्ध होगा। वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत देश का नागरिक कहीं भी राशन प्राप्त कर सकता है। जन धन योजना के तहत लगभग 02 लाख 25 हजार करोड़, जो बिचैलिया खा जाते थे, वह बन्द हो गया है। कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर सभी को लाभान्वित किया जाये। स्वतंत्र भारत में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हर घर को पानी देने हेतु लगभग 03 लाख 60 हजार करोड़ खर्च किये जा रहा है। हर घर को पानी देने का काम राज्य सरकार का होता है, लेकिन मा. प्रधानमंत्री जी ने केन्द्र में बैठकर हर घर को पानी देने काम आने हाथों में लिया है।
इससे पूर्व मा. सांसद, संसदीय क्षेत्र टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह ने मा. केन्द्रीय मंत्री जी के संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के नेवृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम छौर के व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने केन्द्रीय मंत्री का अभिनन्दन करते हुए कहा कि टिहरी के लोगों ने टिहरी बांध के लिए बहुत संघर्ष किया है तथा टिहरी डैम में पूरा सहयोग किया है। कहा कि राज्य सरकार हर घर जल जीवन मिशन के तहत एक रूपये में कनेक्शन दे रही है। मा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्रीय योजनाओं को संचालित करने में राज्य सरकार पूरी टीम भावना के साथ कार्य रही है। कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है, जनप्रतिनिधि इन योजनाओं का लाभा जरूरतमंद तक पहुंचाने का कार्य करें, तभी देश मजबूत होगा।

RELATED ARTICLES

एक हजार अतिथि शिक्षकों की होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून। शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभाग विषयों में रिक्त पदों के सापेक्ष एक हजार नये अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। इस संबंध में...

श्रीदेव सुमन को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

टिहरी। टिहरी राजशाही के खिलाफ 84 दिनों तक भूख हड़ताल करने वाले और महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर...

मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों की दवाइयां जलकर राख

रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

एक हजार अतिथि शिक्षकों की होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून। शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभाग विषयों में रिक्त पदों के सापेक्ष एक हजार नये अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। इस संबंध में...

श्रीदेव सुमन को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

टिहरी। टिहरी राजशाही के खिलाफ 84 दिनों तक भूख हड़ताल करने वाले और महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर...

मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों की दवाइयां जलकर राख

रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल...

कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा ऋषिकेश पहुंची

ऋषिकेश। दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद कांग्रेस द्वारा निकली जा रही केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा हरिद्वार...

Recent Comments