```
उत्तराखंड

खांड गांव में जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल का भाजपाइयों ने किया स्वागत

ऋषिकेश। देहरादून के प्रभारी मंत्री वन मंत्री सुबोध उनियाल का खांड गांव में भाजपाइयों ने स्वागत किया। उन्होंने वन मंत्री से जंगल से सटे गांव व शहरी इलाकों में वन्य जीवों की आमद रोकने को समुचित प्रबंध करने की मांग की।
रविवार को देहरादून के प्रभारी मंत्री बने मंत्री सुबोध उनियाल खांड गांव पहुंचे। यहां मेयर अनिता ममगाईं ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग उनका स्वागत किया। मेयर ने कहा कि वन मंत्री सुबोध उनियाल के देहरादून जनपद के प्रभारी मंत्री बनने से ना सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि हाथी एवं अन्य वन्य जीवों से प्रभावित क्षेत्रों की भी समस्याओं का भी निस्तारण होगा। उन्होंने वन मंत्री के समक्ष खांड गांव में हाथी की आमद को रोकने के लिए समुचित प्रंबध करने की मांग की।
वन मंत्री ने जल्द ही समस्या के निस्तारण की बात कही गई। मौके पर अनिल ध्यानी, विनोद शर्मा, पंकज शर्मा, राजकुमारी जुगलान, प्रमोद शर्मा, विपिन पंत, विजय बडोनी, ममता नेगी, यशवंत रावत, अशफीँ रणावत, हेमलता चैहान, विवेक गोस्वामी, अनीता प्रधान, राजेश गोतम, धीरेंद्र कुमार, शैलेंद्र रस्तोगी, राकेश पाल, विजय बिष्ट, जितेंद्र जयसवाल, मंजीत राठौड़, विंतेशवरी नौटियाल, रोशनी ध्यानी, जयंती बिष्ट, राजेश्वरी लेखवार, सुनीता सकलानी, अरुण नेगी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *