देहरादून। श्रीदेव सुमन राजकीय चिकित्सालय नरेंद्र नगर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट वितरित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यू सी मैठाणी ने छात्र छात्राओं को पेट के कीड़ों से होने वाले नुकसान से अवगत कराने के साथ ही एक निश्चित समयांतराल पर कृमि रोधी दवा का सेवन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी ने हमे स्वच्छ्ता की ओर प्रेरित किया है और हम सभी व्यक्तिगत स्वास्थ्य और स्वच्छ्ता पर ज्यादा ध्यान दे रहे है।इसके साथ ही डॉ शैलजा रावत ने पेट मे कृमि होने के लक्षणों व बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर समस्त शैक्षणिक स्टाफ,अन्य कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।