रूद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय, रुद्रपुर के विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने प्राचार्या द्वारा बताये गये समस्त समस्याओं का गम्भीरता से संज्ञान लिया तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बैठक में प्राचार्या से विद्यालय की शैक्षणिक और खेलकुद की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली जिसे प्राचार्या ने पीपीटी के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया। तदुपरांत प्राचार्या ने विद्यालय की बाउंड्री वाल की ऊंचाई बढाने, वाशिंग मशीन की व्यवस्था , पुराने सामानों के निस्तारण, सोलर लाइट, सोलर वाटर हीटर, आदि की व्यवस्था तथा विद्यालय के छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने का आग्रह किया । जिलाधिकारी ने उक्त का संज्ञान लेते हुए बैठक में उपस्थित एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या को सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया। विद्यालय की प्राचार्या कंचन जोशी ने जिलाधिकारी महोदय को विद्यालय कीं उपलब्धियों और समस्याओं से अवगत कराया।