देहरादून। रिलायंस जियो और गूगल का किफायती 4जी स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट अब उत्तराखंड के 1200 से अधिक मोबाइल स्टोर्स पर उपलब्ध है। कंपनी ने होली से पहले ही इसे पूरे प्रांत में ग्राहकों के लिए इसे उपलब्ध करा दिया है। ये फोन गूगल के नए प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह श्ट्रांसलेशन और रीड अलाउडश् जैसे खास फीचर्स से लैस है। अब 2 जी मोबाइल ग्राहक भी इस सस्ते 4जी मोबाइल से जियो की हाई स्पीड 4जी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।
जियोफोन नेक्स्ट मात्र 1999 रुपए की डाउनपेमेंट देकर ईएमआई पर खरीदा जा सकता है और बची हुई रकम का पेमेंट 18 से 24 महीने की 300 से 600 रुपए मात्र की ईएमआई में किया जा सकता है। अच्छी बात ये है कि फोन की ईएमआई में ही कॉलिंग और डेटा की कीमत शामिल होगी। इस फोन को ग्राहक मात्र 6499 रुपए में बिना फाइनेंसिंग के भी खरीद सकते हैं। मोबाइल इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के मुताबिक 7000 रू से कम कीमत के मोबाइल फोन सेगमेंट में यह बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन है। इस फोन में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसको अलग बनाते हैं। जियोफोन नेक्स्ट के कैमरा में ही इनबिल्ट स्नैपचैट और ट्रांसलेशन का फीचर है। ट्रांसलेशन फीचर के जरिए किसी भी भाषा के टेक्स्ट का फोटो खींचकर उसका ट्रांसलेशन अपनी भाषा में कर सकते हैं और उसे सुन भी सकते हैं। साथ ही आप फोन के कैमरा में ऊपर देख सकते हैं कि स्टोरेज के हिसाब से कितने फोटो खींच सकते हैं या कितनी देर की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। जियोफोन नेक्स्ट में 5000 से ज्यादा फोटो स्टोर किए जा सकते हैं। जियोफोन नेक्स्ट में हाथ से टाइपिंग का झंझट नहीं है। आप लाइव ट्रांसक्राईब एप का उपयोग कर आसानी से अपनी भाषा में टाइप कर सकते हैं। ऑनलाइन क्लास के लिए अगर आप फोन बच्चों को देते हैं तो इसमें पेरेंटल कंट्रोल का विकल्प भी है।
जियोफोन नेक्स्ट अब उत्तराखंड के 1200 से अधिक मोबाइल स्टोर्स पर उपलब्ध
Recent Comments
Hello world!
on