जौनसारी संस्कृति के संरक्षण पर हुआ मंथन
विकासनगर। जौनसार बावर पर्वतीय जनजाति कल्याण समिति की ओर से लाइन जीवनगढ़ स्थित जौनसार बावर भवन में संस्कृति के संरक्षण पर मंथन किया गया। युवाओं को संस्कृति, परंपराओं, रीति रिवाजों से जोड़े रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही समिति के नव निर्मित भवन के लोकार्पण पर तीन अप्रैल को भव्य समारोह आयोजित किए जाने पर सहमति बनी।
जौनसार बावर पर्वतीय जनजाति कल्याण समिति की ओर से रविवार को लाइन जीवनगढ़ में बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष नरेश चैहान ने कहा कि रोजगार और शिक्षा के सिलसिले में क्षेत्र से पलायन कर रहे युवा अपनी मूल संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे युवाओं को संस्कृति से जोड़े रखने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जाएगा। सोशल मीडिया पर जौनसार बावर क्षेत्र में आयोजित होने वाले पर्वों और मेलों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा, जिससे कि देश भर में रह रहे क्षेत्र के युवा इन कार्यक्रमों को देख सके। इसके साथ ही समय समय पर सोशल मीडिया के माध्यम से संस्कृति और परंपराओं को चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को समिति के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के दौरान भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे।