Saturday, July 27, 2024
Home उत्तराखंड टाटा मोटर्स ने देहरादून मे पेश की नई नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल मैक्स

टाटा मोटर्स ने देहरादून मे पेश की नई नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल मैक्स

देहरादून। टाटा मोटर्स ने देहरादून में पसर्नल मोबिलिटी सेग्मेंट में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहन का नया मॉडल लॉन्च किया है। ओबेरॉय मोटर्स पर उपलब्ध नेक्सॉन ईवी मैक्स 17.74 लाख रुपये (एक्सशोरूम-ऑल इंडिया) के शुरुआती आकर्षक दाम पर यहां के उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च किया है।
इस पेशकश के साथ, टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों के आकर्षण को बढ़ाने के लिए अपनी नेतृत्व की स्थिति को बनाए रखा है। कंपनी ने उन उपभोक्ताओं को नया ऑफर देने के साथ बाजार का विस्तार किया है, जो अलग-अलग शहरों के बीच लंबी यात्रा के लिए किसी वाहन की तलाश कर रहे थे। नई नेक्सॉन ईवी मैक्स हाई वोल्टेज की आधुनिक जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी से लैस है। यह उपभोक्ताओं के लिए दो ट्रिम ऑफर्स में उपलब्ध होगी, जिनकी एक्स-शोरूम (ऑल इंडिया) कीमत, नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सजेड़, 3.3 किलोवॉट (चार्जर), रुपए, 17,74,000, नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सजेड़, 7.2 किलोवॉट, एसी फास्ट चार्जर, रुपए 18,24,000, नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सजेड़ लक्स, 3.3 किलोवॉट (चार्जर), रुपए 18,74,000 तथा नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सजेड़ लक्स, 7.2 किलोवॉट, एसी फास्ट चार्जर, रुपए 19,24,000 है। यह तीन आकर्षक रंगों, इंटेन्सी-टील( इस मॉडल के लिए यह रंग विशेष तौर पर ऑफर किया जा रहा है). डेटोना ग्रे और प्रिस्टीन व्हाइट रंगों में मिलेगी। डुअल टोन बॉडी कलर को मानक के रूप में पेश किया जाएगा।
40.5 किलोवॉट ऑवर के लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस नेक्सॉन ईवी मैक्स 33 फीसदी की उच्च बैटरी क्षमता ऑफर करती है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को इस गाड़ी से लंबी यात्राओं के दौरान चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती। नेक्सॉन ईवी-मैक्स को मानक परीक्षण के अनुसार एआरएआई की 437 किमी की प्रमाणित रेंज ऑफर करती है, जिससे एक शहर से दूसरे शहर के बीच बिना किसी रुकावट के यात्रा सुनिश्चित होती है। नेक्सॉन ईवी मैक्स 105 किलोवॉट (143 पीएस) की पावर पैदा करती है और पैडल पर पुश करने के साथ 250 एनएम का इंस्टेंट टॉर्क प्रदान करती है, जिससे यह 9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वाहन को चार्ज करने के अनुभव को मैक्स लेवल तक ले जाने के लिए, नेक्सॉन ईवी मैक्स 3.3 किलोवॉट या 7.2 किलोवॉट के एसी फास्ट चार्जर के विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। 7.2 किलोवॉट का एसी फास्ट चार्जर घर या दफ्तर में कहीं भी लगाया जा सकता है, जिससे चार्जिंग टाइम को 6.5 घंटे तक कम करने में मदद मिलती है। नेक्सॉन ईवी मैक्स 50 किलोवॉट डीसी के फास्ट चार्जर से केवल 56 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्जिंग हो जाती है। इससे यह एक आकर्षक प्रस्ताव बन जाता है।

RELATED ARTICLES

एक हजार अतिथि शिक्षकों की होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून। शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभाग विषयों में रिक्त पदों के सापेक्ष एक हजार नये अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। इस संबंध में...

श्रीदेव सुमन को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

टिहरी। टिहरी राजशाही के खिलाफ 84 दिनों तक भूख हड़ताल करने वाले और महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर...

मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों की दवाइयां जलकर राख

रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

एक हजार अतिथि शिक्षकों की होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून। शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभाग विषयों में रिक्त पदों के सापेक्ष एक हजार नये अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। इस संबंध में...

श्रीदेव सुमन को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

टिहरी। टिहरी राजशाही के खिलाफ 84 दिनों तक भूख हड़ताल करने वाले और महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर...

मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों की दवाइयां जलकर राख

रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल...

कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा ऋषिकेश पहुंची

ऋषिकेश। दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद कांग्रेस द्वारा निकली जा रही केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा हरिद्वार...

Recent Comments