टिहरी। कैबिनेट मंत्री व प्रभारी मंत्री टिहरी डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने टिहरी जिले के ग्राम पंचायत कुमाल्डा और सीतापुर में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान पीड़ित परिवारों से वार्ता कर उनकी समस्या जानी। साथ ही स्थानीय प्रशासन से नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरुवार को प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल सर्वप्रथम ग्राम पंचायत कुमाल्डा पहुंचे। यहाँ क्षति ग्रस्त कृषि विपणन केंद्र, बहे मंदिर का निरीक्षण किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चैहान से नुकसान की स्थिति जानी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत कुमाल्डा में महिला मिलन केंद्र सहित गांव का खेल मैदान, यूनियन बैंक की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। इस पर प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल ने प्रशासन को संपर्क मार्ग दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए।
इसके बाद प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल ग्राम पंचायत सीतापुर के तोक मोनाखाला में बही सड़क के मलबे को पार कर पहुंचे। यहां मलबे पर देवी कारों और क्षतिग्रस्त पुलिया आदि की उन्होंने जानकारी ली। प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल ने इस मौके पर सिंचाई विभाग के एचओडी मुकेश मोहन को दूरभाष पर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मोना खाला के निकट गांव के दो घर रहने के बाद शेष बचे एक घर के पीछे सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीतापुर में बांदल नदी को मध्यस्थ किया जाए। जिससे भविष्य में जनपद देहरादून और टिहरी की सीमा से सटे परिवारों को नुकसान ना पहुंचे। प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि क्षतिग्रस्त मकान आदि में मुआवजा राशि को 01 लाख दी गयी है। इसमें अन्य मुआवजा देने पर भी विचार किया जा रहा है। बिजली, पानी की समस्या को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग के एचओडी को भी निर्देशित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि तीरथ रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, चैकी इंचार्ज कुमाल्डा विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।
टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
Recent Comments
Hello world!
on