टीएचडीसीआईएल के रक्तदान शिवि में 102 लोगों ने किया रक्तदान
टिहरी। टीएचडीसीआईएल की ओर से भागीरथीपुरम चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 102 महिला और पुरुष कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
बुधवार को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भागीरथी पुरम के सौजन्य एंव आईएमए ब्लड बैंक के सहायोग से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ परियोजना के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने किया। परियोजना निदेशक ने कहा कि रक्तदान महादान है,एक स्वास्थ्य व्यक्ति को समय-समय पर जरूर रक्तदान करना चाहिए। कहा आपका दिया हुआ रक्त किसी का जीवन बचा सकता है, शिविर में 102 लोगों ने रक्तदान किया। टिहरी बांध परियोजना के कर्मचारियों के अलावा सीआईएसएफ के जवानों ने रक्तदान में बढचढ़ कर प्रतिभाग किया। परियोजना निदेशक ने रक्तदान करने वालों का आभार जताया।