```
उत्तराखंड

ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में लोगों ने निकाली रैली, दिया धरना

ऋषिकेश। ग्रामसभा गुमानीवाला के रूसा फार्म क्षेत्र में नगर निगम ऋषिकेश को ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए आवंटित भूमि के विरोध में ग्रामीण धरने पर डटे हैं। रविवार को ग्रामीण महिलाओं और युवाओं ने जनजागरूकता रैली निकालकर आबादी के बीच ट्रंचिंग ग्राउंड बनने से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को आगाह किया। चेताया कि जब तक ट्रंचिंग ग्राउंड अन्यत्र शिफ्ट नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन में लोगों का समर्थन जुटाने के लिए आंदोलनरत महिलाओं और युवाओं ने क्षेत्र में जनजागरूकता रैली निकाली।
रविवार को धरना स्थल पर आंदोलनरत ग्रामीणों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धरना स्थल से प्रधान दीपिका व्यास, समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, रंजीत थापा के नेतृत्व में आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने और आबादी के बीच ट्रंचिंग ग्राउंड बनने से होने वाले नुकसान के प्रति आगाह करने के लिए जनजागरूकता रैली निकाली। रैली विभिन्न क्षेत्रों होते हुए धरनास्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। धरना प्रदर्शन में संदीप कुड़ियाल, नत्थी लाल सेमवाल, पुरुषोत्तम बडोनी, रीना रांगड़, धीरज, शकुंतला, पार्वती, पूजा थापा, रश्मि बंगवाल, मुख्तार आलम, विनीता, आशा, रमजान, मनवीर भंडारी, बरकत अली, बशीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *