डीएम ने किया स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण
देहरादून। मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आज स्मार्ट सिटी लि0 के कार्यों का लैंसडाउन चैक से दर्शनलाल चैक निरीक्षण करते हुए पैदल प्रिंस चैक पंहुचे इसके अतिरिक्त लालपुल से इन्दिरेश अस्पताल के समीप पैचवर्क कार्य का निरीक्षण किया तथा आईएसबीटी, कार्गी चैक, रिस्पना पुल विधानसभा तक स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड के कार्यों सहित अन्य सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोताही बरतने वाले विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आईएसबीटी के समीप रैस्टोरेंट के सामने नाली का ढक्कन्न खुला होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को 1 घण्टे के भीतर नाली का ढक्कन बंद करने के साथ ही कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। वहीं कार्यदायी संस्थाओं को रात्रि के समय निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है उन स्थानों पर सड़क का पैचवर्क का कार्य पूर्ण करें । अधिकत्तर स्थानों पर पैचवर्क कार्य पूर्ण तथा जिन स्थानों पर पैचवर्क किया जा रहा है वहां पर सड़क उबड़- खाबड़ ना रहे। जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड के कार्यों के अतिरिक्त कारगी चैक के समीप अंदरूनी सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जिन सड़कों पर गड्ढे शेष है ऐसी सभी सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त करने की कार्रवाही करें। आईएसबीटी फ्लाईओवर के समीप निरीक्षण के दौरान नाली के ऊपर बने फुटपाथ पर नाली के चैंबर का ढक्कन खुला होने को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था जल संस्थान को नाली के चैम्बर का ढक्कन 1 घंटे के भीतर लगाते हुए फोटो भेजने के निर्देश दिए।