```
उत्तराखंड

डीएम ने गेहूं की फसल काटकर परखी उपज मात्रा व गुणवत्ता

रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की निगरानी में वार्ड नं-01 फुलसुंगी के कृषक हरीश चंद्र गुम्बर पुत्र स्व0 जयचन्द गुम्बर सिंह के खेत में क्रॉप कटिंग का कार्य किया गया। कृषि एवं सांख्यकीय विभाग के नियमानुसार हरीश चंद्र गुम्बर के खेत में 43.3 वर्ग मीटर का प्लॉट बनाकर क्रॉप कटिंग के लिए चिन्हित किया गया था।
क्रॉप कटिंग के दौरान निर्धारित खेत से कुल 18.800 किग्रा गेहूॅ प्राप्त हुआ। इस प्रकार औसतन उपज 43 कुन्तल प्रति हैक्टेयर है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग कृषकों के साथ मिलकर उत्पादन को बढाने के साथ-साथ नई तकनीकों एवं मिश्रित खेती जैसे पहलुओं को बढाने का प्रयास करें जिसका समय-समय पर विभागों द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकडे तैयार किये जाते है साथ ही इसके माध्यम से फसल बीमा योजना एवं कृषि उत्पादित संबंधित विभिन्न योजनाओं हेतु डाटा बेस भी तैयार किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 200 विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर क्रॉप कटिंग का कार्य किया जाएगा एवं छः निजी कम्पनियों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्रॉप कटिंग का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *