ढोल नगाड़ों और फूलमालाओं से किया विधायक दिलीप रावत का स्वागत
देहरादून। विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचे लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने कहा कि मतदाताओं के आशीर्वाद और कार्यकत्र्ताओं की मेहनत से तीसरी बार विधायक बनने पर क्षेत्र की सेवा का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास और जन समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
जड़ाऊखांद में व्यापार मंडल व स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक दिलीप रावत ने कहा कि जनता ने अपना आशीर्वाद दे दिया है। अब मेरा दायित्व है कि मैं अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान व क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूं। क्षेत्र भ्रमण के दूसरे दिन रविवार को धुमाकोट से जड़ाऊखांद पहुंचे विधायक दिलीप रावत का क्षेत्र के लोगों ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत किया। सत्यपाल सिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत करते हुए उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई।