```
उत्तराखंड

तीन किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। सेलाकुई थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। साथ ही उसका एक्टिवा भी जब्त कर ली। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
देहरादून जिले में वर्तमान समय में ड्रग्स जन जागरूकता अभियान गतिमान है। जिस पर जन जागरूकता के लिए थाना क्षेत्र में विक्रम स्टैंड, पब्लिक पैलेस एवं नुक्कड़ सभा की जा रही है। इसी दौरान थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई को सूचनाएं मिली कि सेलाकुई एवं आसपास के क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई ने पुलिस टीम का गठन कर संदिग्धो की तलाशी और चेकिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। गठित पुलिस टीम ने रात्रि में जगह-जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस पर शिव नगर बस्ती में एक्टिवा से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे आरोपी रोशन साहनी को रोककर चेक किया तो उसके कब्जे से 3 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा वह मूल रूप से बिहार का निवासी है, जो मलिन बस्तियों में रहते हैं। बस्ती के लोग बिहार से गांजा की तस्करी करते और बिहार से गांजा लेकर उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेच देते हैं। जिससे आरोपी को अच्छी कमाई हो जाती है। आरोपी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में मजदूरों, कंपनी वर्करों और छात्रों को बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने कहा आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *