Saturday, April 20, 2024
Home उत्तराखंड देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आयोजन

देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आयोजन

देहरादून। तीन दिवसीय देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का चैथा संस्करण हयात रीजेंसी में किया जा रहा है। वार्षिक फेस्ट की शुरुआत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, अभिनेता तुषार कपूर, संस्थापक डीएलएफ सम्रान्त विरमानी, फिल्म निर्देशक वरुण गुप्ता, जीएम हयात हरकरन सिंह और बिग बैंग के सुदीप मुखर्जी द्वारा उद्घाटन समारोह के साथ हुई। अपने संबोधन के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डीएलएफ 2022 के आयोजकों खासकर संस्थापक सम्रांत विरमानी का विशेष ज़िक्र करते हुए देहरादून शहर में इतने बड़े स्तर पर साहित्य उत्सव आयोजित करने के पीछे के प्रयासों की सराहना की। फेस्ट के दौरान, कलाकार अनीशा खंडूजा, अमराई, मोथिका सुब्रमण्यम, आलोक लाल और मानस लाल द्वारा एक कला और फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई। पहले दिन की शुरुआत प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता तुषार कपूर द्वारा अपनी नवीनतम पुस्तक श्बैचलर डैडश् पर एक दिलचस्प सत्र के साथ हुई। वार्तालाप सत्र में उनके साथ जानी मानी प्रकाशक मिली अश्वर्या मौजूद रहीं।
सत्र के दौरान तुषार ने कहा, मैंने कभी लेखक बनने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन जिस तरह से मैं अपने बेटे का पालन कर रहा हूं, उसे देखकर मेरे दोस्त मुझे किताब लिखने के लिए प्रोत्साहित करते थे। 2019 के अंत तक, मैंने फैसला किया कि मैं एक किताब लिखना चाहता हूं और मुझे इसके लिए समय निकालना चाहिए। आज मेरी किताब मेरे लिए मेरे दुसरे बच्चे के समान है। सिंगल पैरेंट के रूप में उनके सामने आने वाली कठिनाइयों के बारे में पूछे जाने पर, तुषार ने कहा, ष्यह किसी भी माता-पिता के लिए उतना ही आसान या कठिन है लेकिन असली खेल एक अच्छा माता-पिता होने में है। मेरी यह यात्रा काफी चुनौतीपूर्ण रही है लेकिन अंततः एक पिता बनकर मुझे बहुत सुकून मिला है। सिंगल पैरेंट बनने का निर्णय लेने और अपने माता-पिता के साथ साझा करने के बारे में बात करते हुए, तुषार ने कहा, एक सिंगल पैरेंट बनने से पहले मैं बहुत अधिक चिंतित था और यह निर्णय लेने से पहले मैंने बहुत विचार विमर्श भी करा। लेकिन अंत में, मैंने अपने दिल की बात सुनी। जब मेरी आईवीएफ की प्रक्रिया पूरी हुई और सरोगेसी की प्रक्रिया शुरू हुई, उसके बाद मैंने अपने परिवार के साथ गहन चर्चा की। मेरी माँ काफी हैरान हुई लेकिन उन्होंने मेरे इस फैसले का बहुत समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह और मेरे पिता केवल एक दादा-दादी बनने जा रहे हैं, लेकिन असली कठनाइयों का सामना मुझे ही करना होगा क्यूंकि यह निर्णय मेरी ज़िन्दगी मैं एक बड़ा बदलाव लाने वाला था। कुछ किस्से साझा करते हुए, तुषार ने कहा, सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद, मेरी उत्तेजना का स्तर चरम पर था, और इसलिए मैं अपने अजन्मे बच्चे की खरीदारी के लिए भी चला गया। यहाँ तक की अपने बच्चे के लिए मैंने यूनिसेक्स कपड़े भी खरीदे क्योंकि मेरे बच्चे का लिंग अज्ञात था। रात 1 जून 2016 को मेरे जीवन की सबसे यादगार रातों में से एक थी क्योंकि मैं आखिरकार एक पिता बन गया। सत्र के अंत मैं, दर्शकों को तुषार से उनकी पुस्तक के बारे में सवाल पूछने का मौका मिला।

RELATED ARTICLES

मानवाधिकार संगठन ने छात्रों के लिए आयोजित की निबंध प्रतियोगिता

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा भगवान महावीर के 2550 में निर्वांण वर्ष के शुभ अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन के...

सीईओ ने की सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील

देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के सभी मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान...

राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत के लक्ष्य को गति देगा भाजपा का एक-एक वोटः महेंद्र भट्ट

देहरादून। भाजपा ने अपने हर वोट को राष्ट्र निर्माण और 2047 तक विकसित भारत के प्रयासों को गति देना वाला बताया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

मानवाधिकार संगठन ने छात्रों के लिए आयोजित की निबंध प्रतियोगिता

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा भगवान महावीर के 2550 में निर्वांण वर्ष के शुभ अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन के...

सीईओ ने की सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील

देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के सभी मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान...

राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत के लक्ष्य को गति देगा भाजपा का एक-एक वोटः महेंद्र भट्ट

देहरादून। भाजपा ने अपने हर वोट को राष्ट्र निर्माण और 2047 तक विकसित भारत के प्रयासों को गति देना वाला बताया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष...

उत्तराखंड से चैंकाने वाले आयेंगे लोकसभा चुनाव नतीजेः राजीव महर्षि

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने आज दावा किया कि प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी...

Recent Comments