टिहरी। श्रीनगर विधानसभा सीट से चुनाव जीते डॉ.धन सिंह रावत सपरिवार प्रतापनगर स्थिति सेम नागराजा मंदिर में पहुंचे, यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर सेम नागराजा से मनौति मांगी। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस तरह से भाजपा को जनादेश दिया है,उसका प्रदेश के लोगों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल डॉ. धन सिंह रावत शुक्रवार को सेम नागराजा मंदिर पहुंचे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सच्चे भाव से देश और लोगों की सेवा में लगे हैं, उनके नेतृत्व में कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया गया है, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। कहा भाजपा को सत्ता तक पहुंचने में प्रदेश की महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है। कहा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को जनता ने नकार कर सत्ता से बहार का रास्ता दिखाया है। लबगांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने भी अपने गले से माला उतारकर कार्यकताओं को पहनाई। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश के सीएम का चेहरा भाजपा हाईकमान तय करेगा, जो भी निर्णय हाईकमान का होगा वह सभी को मान्य होगा। उन्होंने बताया कि वह अपने व्यक्तिगत कार्य से प्रतापनगर आये हैं।
धन सिंह रावत पहुंचे सेम नागराजा के दरबार में
Recent Comments
Hello world!
on