```
उत्तराखंड

नगर निगम कार्यालय में जनता दरबार कार्यक्रम में सुनीं गईं समस्याएं

ऋषिकेश। नगर निगम निगम की ओर से बापू ग्राम स्थित नगर निगम के कार्यालय में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेयर ने अधिकारियों को जल्द ही जन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। सर्वाधिक शिकायतें जल संस्थान विश्व बैंक प्रोजेक्ट की थी। जनता दरबार कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों का आरोप था कि जल संस्थान विश्व बैंक प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा था। कई स्थानों पर विभाग की ओर से पेयजल लाइन बिछाने के बाद सड़क को ठीक नहीं कराया जा रहा है। जिससे उबड़ खाबड़ सड़क पर स्थानीय लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
जल संस्थान विश्व बैंक प्रोजेक्ट के अधिकारियों का कहना था कि कई क्षेत्रों में पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है जैसे ही पाइप लाइन बिछाई जाएगी उसके बाद सड़क का निर्माण किया जाएगा। स्वच्छता के अच्छे फीडबैक पर उन्होंने सुपरवाइजर राकेश कुमार की तारीफ की।
मेयर ने कहा कि कार्यालय में आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है। पुलिस और राजस्व विभाग से संबंधित कुछ शिकायतों का मेयर ने अधिकारियों से वार्ता कर हल कराया। इसके बाद विधवा पेंशन, आधार कार्ड और अन्य प्रमाण पत्रों के बारे में उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *