देहरादून। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमितभाई शाह ने बनासकांठा जिले के सुइगाम तहसील में नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ‘सीमादर्शन प्रोजेक्ट’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री अमितभाई शाह ने गुजरात और देश की जनता को रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि हमें ईश्वर मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन से अनादि काल से प्रेरणा मिलती रही है। उन्होंने कहा कि चैत्र सूद-9 के पावन दिवस पर आज मुझे नडेश्वरी माताजी के मेले में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
गृह मंत्री ने बीएसएफ जवानों की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि बीएसएफ के जवान -40 डिग्री से लेकर 50 डिग्री तक के गर्म तापमान की कठिन परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हैं। वे सरहदों पर हजारों किलोमीटर दूर भीषण रेगिस्तान में हमारी सुरक्षा के लिए खड़े हैं। उन्होंने कहा कि ‘जीवन पर्यंत कर्तव्य‘के नारे के साथ बीएसएफ देश की सेवा में हमेशा सबसे आगे हैं। जब भी देश पर कोई आपदा आई है, बीएसएफ के जवानों ने जान की बाज़ी लगाकर देश की सेवा की है। गृह मंत्री ने कहा कि मैं हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी के विज़न को सलाम करता हूं कि बनासकांठा जिले के नडाबेट में एक ‘सीमादर्शन प्रोजेक्ट’ का निर्माण हुआ है। इस परियोजना से पर्यटन के विकास के साथ-साथ नए रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने आशावाद व्यक्त किया कि अगले 10 वर्षों में इस क्षेत्र के लाखों लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नडाबेट सीमा परियोजना से बनासकांठा जिला पूरे देश में आकर्षण का केंद्र बनेगा। देश के नागरिक एवं मातृभूमि सुरक्षा के लिए हमेशा कार्यरत रहने वाले बीएसएफ के जवानों की रहने की स्थिति, उनके कर्तव्यों और जीवन शैली का प्रत्यक्ष अनुभव करने का अवसर देने के इरादे से ‘सीमादर्शन प्रोजेक्ट’ शुरू किया गया है।
नडाबेट सीमादर्शन प्रोजेक्ट से बनासकांठा पूरे देश में आकर्षण का केंद्र बनेगाः अमित शाह
Recent Comments
Hello world!
on