नशे की लत में पड़कर लक्ष्य से भटक रहा युवाः भार्वन
देहरादून। कर्नल राजीव भार्वन ने कहा कि आज का युवा नशे की लत में पडकर अपने लक्ष्य से भटक रहा है।
आज कर्नल राजीव भार्वन ने परेड ग्राउंड स्थित एक क्लब में सैट जोसेफ स्कूल, छुटमलपुर, सहारनपुर के साथ एक प्रेस कांफेरेंस आयोजित की। उन्होंने बताया की आज का युवा अपने लक्ष्य से भटकता जा रहा है। आज की युवा शक्ति नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। इस बुरे चलन को रोका जा सकता है अगर हम समय रहते उनमे अच्छे संस्कार व देश भक्ति का जज्बा पैदा कर दे। ये काम एक स्कूल से बेहतर और कोई नहीं कर सकता है इसलिए हम इस सत्र से अपनी अकेडमी को सैट जोसेफ स्कूल, छुटमलपुर (सहारनपुर ) से जोड़ रहे है। अकेडमी में बच्चों का सर्वागीण विकास किया जायेगा। जिसमे एन.डी.ए, एस. एस. बी और आर्मी व अन्य पुलिस फोर्स की तैयारी करवाई जायेगी। बच्चो के अंदर ऐसे संस्कार डाले जायेंगे कि वो अपने परिवार व अपने देश का नाम रोशन कर सके। सैट जोसेफ स्कूल, छुटमलपुर एक ऐसे क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाए हुए है जो कि शिक्षा के मामले में पिछड़ा हुआ है। स्कूल चेयरमैन शिशिर राणा उस क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के प्रति सजग है। चेयरमैन ने माइकल डिसूजा को प्रधानाचार्य के रूप चुना है जो कि शिक्षा के प्रति अपनी समर्पित, जुनून और कड़ी मेहनत के लिए जाने जाते है।