```
उत्तराखंड

नीता अंबानी ने भारत का सबसे बड़ा कन्वेशन सेंटर लॉन्च किया

देहरादून। रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर को खोले जाने की घोषणा की है। ‘जियो वल्र्ड कन्वेंशन सेंटर’ मुंबई के बांद्रा कुर्ला इलाके में 18.5 एकड़ में फैला है। कंपनी के मुताबिक इस सेंटर के पीछे नीता अंबानी की सोच बताई जा रही है। यह वही कन्वेंशन सेंटर है जहां 2023 में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की बैठक होना तय हुआ है। सेंटर का डिजाइन भी खास है, 1,07,640 वर्ग फुट में बने दो कन्वेशन सेंटर्स में 10,640 लोग बैठ सकते हैं। 1,61,460 वर्ग फुट में फैले 3 प्रदर्शनी हॉल है, जिनमें 16 हजार 500 अतिथि एक साथ कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा 3200 मेहमानों के लिए बॉलरूम और 25 मीटिंग रूम्स की भी व्यवस्था इस सेंटर में है।
सेंटर पर अपना विजन साझा करते हुए नीता अंबानी ने कहा, “जियो वल्र्ड सेंटर हमारे गौरवशाली राष्ट्र के लिए एक और उपलब्धि है। यह नए भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंबत करता है। सबसे बड़े सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रीमियम रिटेलिंग और डाइनिंग सुविधाओं से लैस जियो वल्र्ड सेंटर को मुंबई के नए लैंडमार्क के रूप में देखा जाएगा। यह एक ऐसा केंद्र बनेगा जहां हम एकसाथ भारत के विकास कहानी का अगला अध्याय लिखेंगे ” जियो वल्र्ड कन्वेशन सेंटर दरअसल जियो वल्र्ड सेंटर का ही एक हिस्सा है। जिसके शुरूआती चरणों में धीरूभाई अंबानी स्क्वायर और म्यूजिकल ‘फाउंटेन ऑफ जॉय’ पहले ही खोला जा चुका है। पिछले वर्ष अक्तूबर में जियो वल्र्ड सेंटर में मुंबई का प्रीमियम रिटेल डेस्टिनेशन जियो वल्र्ड ड्राइव का भी अनावरण किया गया था। भारत में यह अपनी तरह का पहला सेंटर है जहां सांस्कृतिक केंद्र, म्यूजिकल फाउंटेन, रिटेल शॉप्स, कैफे और रेस्तरां के साथ सर्विस्ड अपार्टमेंट और ऑफिस के अलावा कन्वेंशन सेंटर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *