नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी से भेंट की
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी से देहरादून स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया।
इस मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। वहीं भुवन चंद्र खंडूडी ने भी प्रदेश से संबंधित विभिन्न विषयों पर यशपाल आर्य से बातचीत कीद्य इस दौरान दोनों ही नेताओं ने अपने पुराने अनुभव एवं संस्मरण साझा किए। प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर नेता प्रतिपक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच बातचीत हुई।