देहरादून। नोकिया फोन का निर्माण करने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने अपनी लोकप्रिय सी-सीरीज़ को और आगे बढ़ाते हुए को लॉन्च करने का एलान किया। सिर्फ 10299 रुपए से शुरू होने वाला यह खूबसूरत स्मार्टफोन न सिर्फ मजबूत है, बल्कि इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है और साथ ही इसमें वे सभी फीचर्स हैं, जिनके लिए नोकिया फोन पहचाने जाते हैं।
अपनी कीमत, खूबियों और डिज़ाइन का संयोजन नोकिया सी 21 प्लस को आज तक का पसंदीदा अल्ट्रा-बजट हैंडसेट बनाता है। इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि यह उपभोक्ताओं के लिए स्मार्टफोन के रोजमर्रा के इस्तेमाल को और बेहतर और सरल बनाता है। नोकिया सी21 प्लस की लॉन्चिंग के अवसर पर सनमीत सिंह कोचर, वाइस प्रेसिडेंट- इंडिया और मेना एचएमडी ग्लोबल ने कहा कि एचएमडी ग्लोबल में हम अच्छी तरह यह पहचानते हैं कि मिलेनियल्स स्मार्टफोन से क्या चाहते हैं, और इसी फीडबैक के आधार पर हम लगातार अपने स्मार्टफोन को उच्चतम गुणवत्ता, विश्वास और स्थायित्व के साथ तैयार करने की कोशिश करते हैं।
नोकिया सी21 प्लस को विशेष रूप से उन युवाओं की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो आत्मविश्वास से भरपूर हैं और जो उपयोगी इनोवेशन के साथएक ब्रांड की तलाश कर रहे हैं। इसी सोच के अनुरूप हमने नोकिया सी21 प्लस के लिए अपना कैम्पेन ‘भरोसा खुद पर’ की फिलॉस्फी के आधार पर तैयार किया है। हम इस देश के कोने-कोने में रहने वाले ऐसे युवाओं से प्रेरित हैं, जो और अधिक, और बेहतर करने की इच्छा रखते हैं। इन बाजारों में हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हुए नोकिया स्मार्ट डिवाइस लगातार डिलीवर किए जा रहे हैं, और हम रोमांचक, उपयोगी और भरोसेमंद डिवाइसेज के साथ ऐसा करना जारी रखेंगे।
नोकिया ने नोकिया सी21 प्लस किया लॉन्च
Recent Comments
Hello world!
on