पंतनगर। इंडिगो एयर पंतनगर-देहरादून-दिल्ली के बीच 27 मार्च से रोजाना नॉनस्टाप फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इसके लिए इंडिगो ने फ्लाइट शेड्यूल जारी कर टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। इस फ्लाइट के शुरू होने से अब पंतनगर से दिल्ली के बीच दूरी सिर्फ एक घंटे में सिमट जाएगी।
इंडिगो एयरलाइंस ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लगभग एक माह पूर्व दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। प्राधिकरण व कंपनी के बीच सभी नियमों व शर्तों पर सहमति के बाद अब यह हवाई सेवा 27 मार्च से शुरू होने जा रही है। इसके लिए इंडिगो प्रबंधन ने फ्लाइट शेड्यूल जारी कर टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। इस फ्लाइट के प्रतिदिन चलने से जहां यात्रियों को राहत मिलेगी, वहीं कुमाऊं में पर्यटन को भी पंख लगेंगे। हालांकि इंडिगो प्रबंधन ने शुरुआत में फ्लाइट की सीमित सीटों पर देहरादून के लिए 1550 व दिल्ली के लिए 2799 रुपये (सभी करों सहित) किराए का दावा किया था। इंडिगो ने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एयरपोर्ट व शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगाए हैं लेकिन ऑनलाइन टिकट की बुकिंग में धनराशि अधिक प्रदर्शित हो रही है।
पंतनगर-देहरादून-दिल्ली के बीच 27 मार्च से रोजाना नॉनस्टाप फ्लाइट शुरू होगी
Recent Comments
Hello world!
on