पुलिस ने 82 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे
देहरादून। पुलिस ने चैदह लाख रूपये कीमत के 82 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियो के सुपुर्द कर दिये।
गुरूवार को यहां इसकी जानकारी देते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल देहरादून को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध एंव क्षेत्राधिकारी स्पेशल ऑपरेशन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा कडी मेहनत से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से जनपद देहरादून से खोये गये कुल 82 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किये गये। जिनकी कीमत चैदह लाख 73 हजार 432 रूपये आंकी गयी है। आज डीआईजी/एसएसपी ने सभी मोबाइल उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिये हैं।