देहरादून। भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान विभिन्न माध्यमों से सरकार के कामों को लेकर प्रदेश के लगभग सभी मतदाताओं से जुड़ने का दावा किया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र व प्रदेश के नेताओं ने फिजिकल व वर्चुअली जनसभाओं, रूम मीटिंग, औडियो ब्रिज आदि माध्यम से लाखों लोगों से सीधा संवाद कर किया है।
मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देवभूमि में 3 फिजिकल और 148 स्थानों पर वर्चुअली जनसभाएं कर डबल इंजन की सरकार के कामों के आधार पर भाजपा को दोबारा जिताने की अपील की। वहीं केंद्र और अन्य राज्यों से आए पार्टी के शीर्ष नेताओं ने प्रदेश में 177 फिजिकल जनसभा कर लोगों के माध्य पार्टी के विज़न को पहुंचाने का प्रयास किया। वहीं पार्टी के प्रदेश नेत्रत्व ने रात दिन एक करते हुए रिकॉर्ड 280 फिजिकली व 87 वर्चुअली जनसभाओं के करते हुए जनता से वोट की अपील की है। इसके अतिरिक्त जहां एक ओर नयी तकनीक औडियो ब्रिज से 43 जनसभा कर लोगों से दोतरफा संवाद बनाया वहीं सांस्कृतिक कमाल मेहँदी कार्यक्रम 103 स्थानों पर आयोजित कर माताओं और बहिनों से आशीर्वाद लिया द्य इससे पूर्व पार्टी ने औपचारिक चुनाव अभियान की शुरुआत 1 फरवरी से 70 विधानसभाओं मे एक साथ शुरू किया था द्य उन्होने दावा करते हुए कहा कि जनसभाओं और अन्य प्रचार कार्यक्रमों में मिले अपार जनसमर्थन से स्पष्ट नज़र आ रहा है, भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत रही है।
प्रदेश के लगभग सभी मतदाताओं से जुड़ने का किया दावा
Recent Comments
Hello world!
on