देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जिला उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक आहूत की गई है। बैठक में फार्मा प्रोडक्टस, फर्नीचर आदि के निर्यात में जनपद देहरादून को हब बनाने की संभावना पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में निर्यात प्रोत्साहन हेतु जो सुविधाएंध्साधन हमारे पास उपलब्ध है, उनमें और अधिक सुधार करते हुए उनको बेहतर बनाए जाए ताकि इसका उपयोग जनपद देहरादून को निर्यात हब बनाने में सहायता मिल सकें। इसके लिए बेहतर परिवहन की सुविधा हेतु नेटर्वक बनाते हुए देहरादून को बिजनेस काॅरिडोर से जोड़े जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य के स्थानीय प्रोडक्टस को राज्य के नाम पर ही ब्राडिंग कर बाजारों में लाया जाए ताकि राज्य के स्थानीय प्रोडक्टस की मार्केट में ब्राडिंग की जा सकें। उन्होंने स्थानीय उत्पादों के निर्यात हेतु सप्लाई चेन को मजबूत करने हेतु सक्रिय संगठनोंध्संघों को इससे जोड़ते हुए कार्य करने को कहा। निर्यात प्रोत्साहन सुविधाएंध्साधन विकसित करने में जो स्थानीय स्तर पर जो बाधाएं सामने आ रही है उनका आपसी समन्वय से निस्तारण करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रचलित स्थानीय ब्रांड को राज्य के ब्रांड हिंलास के नाम से बाजारों में उतारने तथा इसके लिए प्रक्रिया सरल बनाने की दिशा में कार्य करने को कहा ताकि जनपद के ऐसे स्थानीय उत्पाद जो बहुत ही गुणवत्ता पूर्वक है किन्तु राज्य के स्थानीय ब्रांड से जोड़े जाने की प्रक्रिया लंबी होने के कारण उनको इसका लाभ नहीं मिल पाने के कारण पिछड़ जाते है, इसमें प्रक्रिया सरल करने पर बल दिया जाए। साथ ही कहा कि युवाओं को दिये जाने वाले कौशल विकास प्रशिक्षण में धरातलीय अनुभव को विकसित किया जाय। कहा कि राज्य की परम्परागत पद्वति को भी अनुश्रवण करने की जरूरत है।
फार्मा प्रोडक्टस व फर्नीचर के निर्यात में दून को हब बनाने की संभावना पर हुई चर्चा
Recent Comments
Hello world!
on