```
उत्तराखंड

बच्चों में मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम को अलग सैल बनाने पर दिया बल

रुद्रपुर। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार तथा उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य एवं कार्यकारी आय्यक्ष विनोद कपरवाण, सदस्य/जनपद प्रभारी बाल संरक्षण आयोग दीपक गुलाटी एवं सुमन राय की अध्यक्षता एंव मुख्य अतिथि के रूप में विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई। सदस्य/एडीजी राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग राजेन्द्र मलिक के द्वारा बाल तसकरी बाल श्रम पर पी०पी०टी० के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई तथा बच्चों में मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम करने हेतु अलग सैल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया जिसमें अवगत कराया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे एवं जिन बच्चो के माता पिता कार्यलय/दैनिक कार्यों से घर से बाहर रहने पर बच्चों के अन्दर कुप्रवृत्ति विकसित हो रही है। जिसके रोकथाम की आवश्यकता है इसी प्रकार उत्तराखण्ड बाल संरक्षण आयोग के माननीय सदस्य श्री दीपक गुलाटी द्वारा बताया गया कि बच्चों में बह रही कुप्रवृत्ति बैठक/सेमिनार/प्रचार सामागी वितरण किया जाय तथा नशे से जुड़ी हुई सामाग्री के उस बिन्दु को पकड़ने का प्रयास किया जाय जाहा नशे के सामाग्री की आपूर्ति की जा रही है साथ ही दीपक गुलाटी सदस्य महोदय द्वारा यह भी आशवान दिया गया कि जनपद में बाल गृह खोला जाय जिसमें बाजार एंव चैराहो पर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जो होटल बस स्टेशन चाय की दुकानों में काम कर रहे बाल श्रमिकों को बाल गृह/शेल्टर होम में रखते हुऐ उन्हे शिक्षा एवं भोजन की व्यवस्था की जाय अगर इस तरह का प्रस्ताव जनपद से प्राप्त होता है तो बाल संरक्षण अयोग इस पर विचार करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *