हरिद्वार। धर्मनगरी में मॉनसून की पहली बारिश ने ही नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है। शहर की सड़कों पर जलभराव की समस्या से वाहन रेंगते दिखाई दिए। जलभराव से आम लोगों को भी समस्याओं से दोचार होना पड़ रहा है।
मानसून आने के बाद प्रदेश में बारिश अभी शुरु ही हुई है। लेकिन भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी गई है। धर्मनगरी में नगर निगम मॉनसून से पहले पुख्ता तैयारियों का दावा कर रहा था, लेकिन बीते दिन की बारिश ने दावों की पोल खोल दी है। हरिद्वार के सबसे पॉश इलाके रानीपुर मोड़ के पास जलभराव होने के कारण एक बस फंस गई, जिसे बड़ी मुश्किलों के बाद निकाला गया। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने भी हरिद्वार के लिए बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। बारिश से जहां एक तरफ उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं दूसरी तरफ जलभराव होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण हरिद्वार के नागरिकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नालों के ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।
बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल, जगह जगह जलभराव से फजीहत
Recent Comments
Hello world!
on