कोटद्वार। उत्तराखण्ड में पेपर लीक मामले और विधानसभा में भर्ती प्रकरण सामने आने के बाद प्रदेश के युवाओं में आक्रोश पनपने लगा है। उत्तराखंड में भर्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार की सीबाईआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने एक महारैली निकाली। आयोजित रैली के माध्यम से युवाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद बेरोजगार युवाओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए सिद्धबली मंदिर में पूजा की।
इस अवसर पर बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बॉबी पंवार ने कहा कि भर्ती घोटाले में लिप्त लोगों के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली तक प्रदर्शन किया जाएगा।जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक उत्तराखंड के सभी शहरों से लेकर गांव तक आंदोलन जारी रहेगा। युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस भी मुस्तैद नजर आई। इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामला भी इन दिनों सुर्खियों में चल रहा है। इस मामले में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी. पहले चरण में साल 2012 से लेकर अभी ्र(2022) तक की भर्तियों की जांच होगी और दूसरे चरण में राज्य गठन 2002 सेलेकर 2012 की भर्तियों की जांच की जाएगी। यहां गौरेकाबिल है कि विधानसभा भर्ती प्रकरण में कई नेताओं के करीबियों के नाम सामने आए हैै। जिसने इन भर्तियों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
बेरोजगारों का प्रदर्शन, परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की सीबीआई जांच की मांग
Recent Comments
Hello world!
on