देहरादून। बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय द्वारा बैंक के 118 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में हरिद्वार रोड स्थित एक होटल(होटल साईजेंट इन पारस ) में भव्य समारोह तथा डेंगू के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए सेंट जयूड्स चैक, शिमला बाईपास रोड, स्थित बैंक के आंचलिक कार्यालय में बैंक तथा जिला रेडक्रास सोसायटी (यूथ रेडक्रास कमेटी, देहरादून) के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 52 महिलाओं व पुरुषों ने रक्तदान किया। साथ ही 155 लोगों ने चिकित्सा जांच करवाकर निरू शुल्क परामर्श लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर धर्मवीर सिंह शेखावत ने रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा को रिकॉर्ड 150 से अधिक बार रक्तदान करने हेतु रक्तदान महादानी अवार्ड प्रदान करके सम्मानित किया।
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनरल मैनेजर धर्मवीर सिंह शेखावत,जोनल मैनेजर विजय कुमार मलिक, डिप्टी जोनल मैनेजर बिजाॅय कुमार शर्मा, चीफ मैनेजर फरमान इकबाल,यूथ रेडक्रास कमेटी के अनिल वर्मा तथा मेजर प्रेमलता वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आमंत्रित ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंक ऑफ इंडिया अपने राष्ट्रीय दायित्व की पूर्ति करने में अपने ग्राहकों के हितों को सर्वाेपरि स्थान देता है। हमारी योजनाएं बच्चों व महिलाओं से लेकर सीनियर सिटीजन तथा स्टार्टअप से लेकर बड़े कारोबारियों तक को उचित ब्याज पर लाभ अथवा कर्ज देता है। साथ ही सामाजिक उत्थान के लिए समाज सेवा के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाता है।
बैंक ऑफ इंडिया के 118वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्र किया गया
Recent Comments
Hello world!
on